Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में सफल हुए गौतमबुद्धनगर के 332 होनहार अभ्यर्थियों के लिए रविवार का दिन यादगार बन गया। लखनऊ के डिफेंस एक्सपो स्थल पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे। डीसीपी (मुख्यालय) रवि शंकर निम के नेतृत्व में जिले के सभी अभ्यर्थी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने, जहाँ से वे अपने उज्ज्वल भविष्य का प्रमाण पत्र लेकर लौटे।

पुलिस लाइन में प्रशिक्षण की तैयारी
डीसीपी रवि शंकर निम ने जानकारी देते हुए बताया कि इन नवचयनित सिपाहियों के प्रशिक्षण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिले में इस बैच के कुल 231 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें 213 पुरुष और 13 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 जून से सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में शुरू किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शासन के निर्देशानुसार इन जवानों को विभिन्न जिलों में तैनाती दी जाएगी।
जिले को मिलेगी एक हजार जवानों की ताकत
गौतमबुद्धनगर जिले की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए जल्द ही लगभग एक हजार नए पुलिस जवान मिलेंगे। इनमें जिले में प्रशिक्षण ले रहे जवानों के साथ-साथ अन्य जिलों में प्रशिक्षण पूरा कर चुके जवान भी शामिल होंगे, जिन्हें शासन द्वारा यहाँ तैनाती दी जाएगी। वर्तमान में जिले में छह हजार से अधिक पुलिसकर्मी कार्यरत हैं, और इन नए जवानों के जुड़ने से पुलिस बल की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे कई मोर्चों पर व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
कानून-व्यवस्था पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव
पुलिस बल में इस बढ़ोतरी का सीधा लाभ जिले की आम जनता को मिलेगा। विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति से महिला सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और उनसे संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी। इसके अलावा, अपराध की सूचना पर तत्काल पहुँचने वाली पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (पीआरवी) की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे गैंगवार, नशा तस्करी, और लूट जैसी घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सकेगा। इस नई भर्ती से विभिन्न थानों में चल रही स्टाफ की कमी भी दूर होगी।