Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राधिकरण के बुल्डोजरों ने भनौता गाँव में लगभग 40 हजार वर्ग मीटर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 80 करोड़ रुपये आंकी गई है। भू-माफिया इस बेशकीमती जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने की फिराक में थे।

अवैध प्लॉटिंग पर चला बुल्डोजर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देशों के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भनौता गाँव के खसरा संख्या-366 पर कॉलोनाइजर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे हैं। महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नोटिस को किया नजरअंदाज, तो हुई कार्रवाई
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह के निर्देश पर वर्क सर्किल-दो की टीम ने इस कार्रवाई की योजना बनाई। अधिकारियों ने बताया कि कॉलोनाइजरों को पहले भी अवैध निर्माण रोकने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन वे चोरी-छिपे अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। इसके बाद, ओएसडी भूलेख राम नयन सिंह और परियोजना विभाग की एक बड़ी टीम ने 06 जेसीबी और 5 डंपरों की मदद से महज तीन घंटे के भीतर पूरी जमीन को खाली करा लिया।
जनता से प्राधिकरण की अपील
कार्रवाई के बाद, एसीईओ सुमित यादव ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति या नक्शा पास कराए निर्माण करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन या प्लॉट खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर उसकी पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि वे अपनी मेहनत की कमाई को अवैध कॉलोनियों में फँसने से बचा सकें।


