BT News , ग्रेटर नोएडा/बागपत: देश की तीन बड़ी राज्यों – उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र – में ट्रक लूट और ड्राइवरों की हत्याओं से दहशत फैलाने वाला शातिर बदमाश संदीप उर्फ ‘हाईवे किलर’ रविवार रात एनकाउंटर में मारा गया। यूपी STF की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में उसे मुठभेड़ के दौरान ढेर किया।
संदीप पर ₹1 लाख का इनाम घोषित था और वह 16 से अधिक संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस के मुताबिक, वह अब तक 4 ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर चुका था और ट्रकों में लदे करोड़ों के माल को लूटकर ब्लैक मार्केट में बेच देता था।
एनकाउंटर की कहानी:
बागपत कोतवाली क्षेत्र में STF और पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदीप को रोकने की कोशिश की। जवाब में उसने फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
अपराध की दुनिया का ‘किंगपिन’:
🔹संदीप लोहार, उम्र 35 वर्ष, हरियाणा के भैणी महाराजगंज, रोहतक का रहने वाला था।
🔹2012 से अपराध में सक्रिय था।
🔹यूपी के कानपुर पनकी में इस साल ₹4 करोड़ की स्टील प्लेट लूट में शामिल था।
🔹हरियाणा के रोहतक, गुरुग्राम, हिसार, हांसी, यूपी के कानपुर समेत कई जिलों में केस दर्ज।
🔹केस में हत्या, लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट, रेलवे एक्ट, जेल अधिनियम तक शामिल हैं।
हाईवे लूट का खतरनाक नेटवर्क:
संदीप लोहार पहले ट्रक चालकों से सम्पर्क बनाता, फिर सुनसान जगह पर उन्हें मार डालता और ट्रक लेकर फरार हो जाता। इसके बाद माल को ब्लैक मार्केट में बेचकर बड़ा पैसा कमाता। वह गैंग के साथ मिलकर कई राज्यों में वारदात करता था।
STF की बड़ी सफलता:
STF नोएडा यूनिट के ASP राज कुमार मिश्र ने बताया कि यह गिरफ्तारी हाईवे क्राइम रोकने की दिशा में मील का पत्थर है। अब पुलिस संदीप के गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।