Noida News/ Bharatiya Talk News: नोएडा। सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के बाहर मामूली गाड़ी टकराने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस मामले में थाना सेक्टर-20 पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना सोमवार, 1 जुलाई 2025 को मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुई, जहां गाड़ी की हल्की टक्कर के बाद आरोपियों ने पीड़ित और उनके भाई के साथ मारपीट की।
घटना का विवरण
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर यह पता चला कि विवाद उस समय शुरू हुआ जब पीड़ित की कार की हल्की टक्कर एक अन्य कार (UP16 DE 4093) से हो गई। इसके बाद उक्त कार में सवार दो युवकों ने पीड़ित और उनके भाई के साथ मारपीट की, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई।
पुलिस ने किया त्वरित एक्शन
थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। जांच के दौरान मारपीट में शामिल दो युवकों—पृथ्वी अवाना (22 वर्ष) और रितिक बैसोया (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों नोएडा के सेक्टर-49, बरौला क्षेत्र के रहने वाले हैं।
– पृथ्वी अवाना, पुत्र वीरपाल अवाना, निवासी शताब्दी एनक्लेव, सेक्टर-49, बरौला
– रितिक बैसोया, पुत्र अशोक कुमार, निवासी ग्राम बरौला, सेक्टर-49
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने इस घटना पर मुकदमा संख्या 187/25, धारा 115(2), 352, 351(3), 324(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस का संदेश
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल ने बताया कि ऐसे मामलों को लेकर पुलिस गंभीर है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाती है। आमजन से अपील की गई है कि इस प्रकार के विवादों को शांति से सुलझाएं और किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में न लें।