Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: देश की सबसे तेजी से विकसित हो रही रियल एस्टेट हब नोएडा की एक हाईराइज सोसाइटी में कुंवारे युवाओं को किराये पर घर देना अब मना है। सेक्टर-78 स्थित सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसाइटी के मुख्य गेट पर एक बोर्ड लगाया गया है, जिस पर साफ लिखा है – “सोसाइटी में बैचलर किरायेदारों का प्रवेश वर्जित है।”
इस फैसले ने न सिर्फ नोएडा के रेंटल मार्केट में हलचल मचा दी है, बल्कि हजारों ऐसे युवाओं की चिंता भी बढ़ा दी है जो नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले में नोएडा में रहना चाहते हैं।
25% फ्लैट किराये पर, बैचलर्स पर रोक करीब 692 फ्लैटों वाली इस सोसाइटी में साल 2016 से लोग रह रहे हैं। इनमें से लगभग 25 फीसदी फ्लैट किराये पर हैं, जिनमें कई कुंवारे युवक-युवतियां रहते हैं। हालांकि सोसाइटी में पहले से रह रहे बैचलर किरायेदारों को नहीं निकाला गया है। गार्डों के अनुसार, यह बोर्ड पिछले दो महीने से लगा हुआ है।
बिल्डर ने दी आपराधिक गतिविधियों की वजह सिक्का ग्रुप के मीडिया प्रभारी का कहना है कि यह फैसला हाल ही की कुछ अपराधिक घटनाओं को देखते हुए लिया गया है, जिनमें कुछ बैचलर शामिल थे। कंपनी का दावा है कि यह कदम सोसाइटी की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
प्राधिकरण के बोर्ड से छेड़छाड़ विवादित फैसले के साथ-साथ सोसाइटी के बाहर लगे नोएडा प्राधिकरण के बकाया नोटिस पर काली स्याही पोत दी गई है, जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या कोई जानबूझकर सूचना को छिपाने की कोशिश कर रहा है। सिक्का ग्रुप ने इससे पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इसका बिल्डर से कोई लेना-देना नहीं है।