Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: दादरी तहसील क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे भूमाफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
📍 ग्रेटर नोएडा धूम मानिकपुर सरकारी ज़मीन पर चला प्रशासन का बुलडोज़र 🛑
✅ डीएम के निर्देश पर धूम मानिकपुर में बड़ी कार्रवाई
✅ भूमाफ़िया से ज़मीन कराई गई मुक्त
✅ दादरी तहसील के अफ़सरों की मिलीभगत की जांच शुरू
✅ प्रशासन ने दी चेतावनी – अब अवैध कब्ज़ा नहीं होगा बर्दाश्त#Noida… pic.twitter.com/HPN3W59glz— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) July 4, 2025
प्रशासन ने खसरा संख्या 2946 की लगभग 4870 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया, जो कि कृषि प्रशिक्षण संस्थान (एग्रीकल्चरल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) के निर्माण के लिए आरक्षित है।
बीते कुछ वर्षों से इस जमीन पर अराजक तत्वों द्वारा अवैध निर्माण और खेती की गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने कई पक्के निर्माण ढहा दिए और जमीन को पूरी तरह से खाली कराया।
अधिकारियों के अनुसार, इस अतिक्रमण में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका भी जताई गई है, जिसे लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।
प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन पर अब कोई भी कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।