ग्रेटर नोएडा को फिर मिल सकती है प्रो-कबड्डी लीग की मेजबानी, यूपी योद्धा का होम ग्राउंड बनने की तैयारी

Greater Noida may again get the hosting of Pro-Kabaddi League, preparations to become the home ground of UP Yoddha

Partap Singh Nagar
2 Min Read
ग्रेटर नोएडा को फिर मिल सकती है प्रो-कबड्डी लीग की मेजबानी, यूपी योद्धा का होम ग्राउंड बनने की तैयारी

Greater Noida News/ BT News: ग्रेटर नोएडा एक बार फिर देश की सबसे बड़ी कबड्डी लीग की मेजबानी के लिए तैयार खड़ा है। प्रो-कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन की मेज़बानी इस बार शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को मिल सकती है, जो पहले भी 2018 और 2019 में दो बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का गवाह बन चुका है।

2022 में जहां बंगलुरू ने पीकेएल की मेज़बानी की थी, वहीं 2023 और 2024 में मुकाबले नोएडा स्टेडियम में हुए थे। लेकिन अब एक बार फिर ग्रेटर नोएडा का पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स फ्रेंचाइजी टीमों की पहली पसंद बनकर उभरा है। सूत्रों के मुताबिक, जीएमआर ग्रुप के अधिकारी आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं, और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी तैयारियों की हरी झंडी दे दी है।

यूपी योद्धा फिर अपना बनाएगी “होम ग्राउंड”

पीकेएल की मजबूत टीम यूपी योद्धा पहले भी 2018 और 2019 में ग्रेटर नोएडा को अपना घरेलू मैदान बना चुकी है। इस बार भी यही संभावना है कि टीम इसी मैदान से सीजन की शुरुआत करे। टीम बीते दो सालों से जेडी कबड्डी अकादमी, चूहड़पुर में नियमित अभ्यास करती आ रही है।

मैदान में भिड़ेंगी 12 टीमें

इस बार भी कबड्डी प्रेमियों को दिल थामकर मुकाबले देखने को मिलेंगे।

टूर्नामेंट में ये 12 टीमें हिस्सा लेंगी:

बंगाल वॉरियर्स

दबंग दिल्ली केसी

बंगलुरू बुल्स

जयपुर पिंक पैंथर्स

हरियाणा स्टीलर्स

पटना पाइरेट्स

पुणेरी पलटन

यू मुंबा

गुजरात जायंट्स

यूपी योद्धा

तमिल थलाइवाज

तेलुगू टाइटंस

इनमें से ज़्यादातर टीमों के अभ्यास सत्र ग्रेटर नोएडा के जेडी अकादमी में ही होंगे, जिससे शहर में खेल का माहौल और ज़्यादा गर्माने वाला है।

नीलामी पूरी, अब बारी मैदान की

पीकेएल सीजन-12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पहले ही पूरी हो चुकी है। अब सभी की निगाहें आयोजन स्थल पर टिकी हैं। अगर ग्रेटर नोएडा को अंतिम मुहर मिलती है, तो यह जिले के लिए पांचवीं बार पीकेएल का आयोजन होगा—जो इसे उत्तर भारत का कबड्डी हब बना देगा।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *