Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा – गौतमबुद्ध नगर के पॉश इलाकों में शुमार चैरी काउन्टी सोसाइटी में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। सोसाइटी के जिम में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया गया है। घटना 5 जुलाई 2025 की बताई जा रही है, जब लड़की ने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस में तत्काल शिकायत दर्ज कराई गई।
थाना बिसरख पुलिस ने आरोपी की पहचान मनोज कुमार, पुत्र रमेश चंद्र, निवासी ग्राम सोरखा, सेक्टर 116 नोएडा के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जिम में कार्यरत था और उसी दौरान उसने लड़की के साथ आपत्तिजनक हरकतें कीं।
परिजनों की लिखित शिकायत पर बिसरख थाने में मुकदमा संख्या 476/2025, धारा 74 बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और अभियुक्त को कानून के मुताबिक कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने साथ ही आम नागरिकों से अपील की है कि यदि ऐसी किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी मिले तो बिना देरी किए तुरंत नजदीकी थाने में सूचना दें, ताकि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।