Greater Noida News/ Bharatiya Talk News: अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है। 21 जून से चल रहे विशेष अभियान के तहत अब तक जिलेभर में कुल 40 ओवरलोड और खनन में संलिप्त वाहन जब्त किए जा चुके हैं, जबकि तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं और दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है।
यह सख्त कार्रवाई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर की जा रही है, जिसमें कमिश्नरेट के नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन की पुलिस टीमें सक्रिय रूप से शामिल हैं।
बादलपुर समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई:
बादलपुर पुलिस ने एक हाईवा वाहन को जब्त किया है, जो ओवरलोडिंग में लिप्त था।
नोएडा जोन में सेक्टर-39 थाना पुलिस ने एक ट्रक और सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने चार हाईवा जब्त किए।
सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से तीन ट्रक जब्त हुए, जबकि सेक्टर-142 थाने की पुलिस ने दो डंपर पकड़े।
ग्रेटर नोएडा जोन सबसे अधिक सक्रिय रहा, जहां कुल 29 वाहन जब्त किए गए।
बीटा-2 थाना पुलिस ने दो डंपर,
नॉलेज पार्क पुलिस ने दो डंपर और चार ट्रक जब्त किए साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
दादरी, जारचा और दनकौर पुलिस ने मिलकर नौ ट्रैक्टर-ट्रॉली और चार हाईवा जब्त किए।
कासना पुलिस ने तीन हाईवा पकड़े।
ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र से एक आरोपी गिरफ्तार हुआ, जबकि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो हाईवा जब्त किए गए।
रबुपुरा पुलिस ने दो डंपर जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कानूनी कार्रवाई:
पुलिस द्वारा यह सभी कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के तहत की गई है। ओवरलोडिंग और अवैध खनन में लिप्त वाहनों की धरपकड़ में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही।
संदेश साफ:
नोएडा पुलिस की यह मुहिम न सिर्फ खनन माफियाओं के खिलाफ चेतावनी है, बल्कि यह स्पष्ट संकेत भी है कि बिना परमिट, ओवरलोडिंग या गैरकानूनी खनन की अनुमति अब जनपद में नहीं दी जाएगी।