Noida News/ Bharatiya Talk News: साइबर ठगों ने अब ठगी का नया तरीका अपनाते हुए “नोएडा जल” के नाम पर जनता को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। नोएडा प्राधिकरण ने इस फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जनता को आगाह किया है और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हाल ही में कई लोगों को व्हाट्सएप के जरिए एक फर्जी नोटिस भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि “नोएडा वॉटर सप्लाई डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड” या “नोएडा जल” की ओर से पिछले महीने का जल बिल बकाया है और अगर बिल का भुगतान नहीं किया गया तो रात 9:30 बजे तक कनेक्शन काट दिया जाएगा।
इस नोटिस में “देवेश जोशी” नाम के एक व्यक्ति का संपर्क नंबर और एक संदिग्ध लिंक भेजा गया, जिससे “Pipeline Water Bill Update.apk” नाम की फाइल डाउनलोड करने को कहा गया। इस मैसेज में लगाए गए नंबरों पर “नोएडा जल” का लोगो और डिस्प्ले पिक्चर भी लगाई गई है, जिससे यह असली प्रतीत हो सके।
नोएडा प्राधिकरण ने दी चेतावनी
नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट रूप से बताया है कि जल विभाग द्वारा इस तरह की कोई सूचना, नोटिस या ऐप लिंक जारी नहीं किया गया है। यह पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।
जनता से अपील: रहें सतर्क, न करें क्लिक
प्राधिकरण ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के किसी भी व्हाट्सएप मैसेज, लिंक या फाइल पर ध्यान न दें। न ही कोई फाइल डाउनलोड करें और न ही किसी नंबर पर संपर्क करें।
यदि किसी को इस तरह का संदेश प्राप्त होता है, तो इसकी तुरंत सूचना नोएडा प्राधिकरण या स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और अन्य लोग ठगी का शिकार होने से बच सकें।