Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सोरखा जाहिदाबाद में करीब 18 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह जमीन खसरा नंबर 949, 615, 618 और 612 पर फैली हुई थी, जहां अवैध रूप से बनाई गई दुकानों, दीवारों और पक्के निर्माणों को जेसीबी मशीनों की मदद से ढहा दिया गया।
क्या था मामला?
इस सरकारी जमीन पर करीब 4500 वर्ग मीटर में अतिक्रमण किया गया था। वर्क सर्किल-6 की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर यह कार्रवाई सुबह शुरू की और दो घंटे के भीतर अवैध निर्माण जमींदोज कर दिए गए। मौके पर कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
नोएडा के सोहरखा में नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटाकर लगभग 18 करोड़ की जमीन मुक्त कराई ! @noida_authority @CeoNoida @partap_nagar #Noida pic.twitter.com/68xaplNd0Q
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) July 8, 2025
क्या-क्या हटाया गया?
- अस्थायी दुकानें
- अवैध चारदीवारी
- कुछ पक्के निर्माण
इन निर्माणों को पहले कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्राधिकरण ने सख्त कदम उठाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की।
जमीन की सुरक्षा का नया प्लान
कार्रवाई के तुरंत बाद, नोएडा प्राधिकरण ने जमीन के चारों ओर पिलर लगाकर फेंसिंग का काम शुरू कर दिया है ताकि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो सके। अधिकारियों के मुताबिक, यह जमीन ग्रीन बेल्ट या पब्लिक फैसिलिटी के उपयोग में लाई जानी है।
सीईओ का सख्त संदेश
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने कहा:
“सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
आगे की रणनीति क्या है?
🔸प्राधिकरण डिजिटल मैपिंग और सैटेलाइट इमेजरी से सभी अवैध कब्जों की पहचान कर रहा है
🔸सोरखा व अन्य गांवों में अतिक्रमण सर्वे जारी है
🔸जल्द ही अन्य खसरा नंबरों पर भी एक्शन प्लान के तहत कार्रवाई हो सकती है
गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल 2024 में भी सोरखा गांव में 30 करोड़ की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था।