Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: बुधवार रात नोएडा के नया गांव में एक भयावह अग्निकांड ने सभी को दहला दिया। रात करीब 11:30 बजे गली नंबर-1 स्थित एक चार मंजिला इमारत में घरेलू एलपीजी सिलेंडर फटने से अचानक भीषण आग लग गई। विस्फोट की आवाज और तेजी से उठते धुएं के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
🚨 नोएडा में देर रात भीषण अग्निकांड!
• नया गांव, फेस 2 थाना क्षेत्र में एक मकान में लगी आग।
• आग ने लिया विकराल रूप, इलाके में अफरा-तफरी।
• बिल्डिंग में मौजूद लोगों ने छत पर पहुंचकर बचाई जान।
• दमकल की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।
• गैस रिसाव से आग… pic.twitter.com/yXKIYiLjDH— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) July 9, 2025
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग सतर्क हो गया। नोएडा और आसपास के फायर स्टेशनों से 6 दमकल गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मौके पर भेजा गया। पुलिस की टीम भी तुरंत सहायता के लिए पहुंची।
जांच में सामने आया कि आग सबसे पहले इमारत की पहली मंजिल पर लगी, लेकिन तेजी से फैलते धुएं ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। हालत यह हो गई कि करीब 100 लोग जान बचाने के लिए छत पर जा फंसे।
दमकल और पुलिस टीम की संयुक्त और साहसिक कार्रवाई से सभी लोगों को सीढ़ियों और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि आग से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। राहत की बात यह रही कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई बड़ी चूक नहीं हुई और समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय लोगों और प्रशासन ने फायर सर्विस की तत्परता और समन्वय की प्रशंसा की है। इस घटना ने एक बार फिर शहर की इमरजेंसी सेवाओं की सक्रियता और ट्रेनिंग की अहमियत को साबित किया है।
फिलहाल, आग के कारणों की गहन जांच की जा रही है, और सिलेंडर ब्लास्ट के तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।