नोएडा में विशेष चेकिंग अभियान: 6 गाड़ियों पर कार्रवाई, 2 ओवरलोड ट्रक सीज

Special checking campaign in Noida: Action taken on 6 vehicles, 2 overloaded trucks seized

Partap Singh Nagar
2 Min Read
नोएडा में विशेष चेकिंग अभियान: 6 गाड़ियों पर कार्रवाई, 2 ओवरलोड ट्रक सीज

Noida News/भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान चर्चा का विषय बन गया। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार देर रात थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया, जिसमें 6 संदिग्ध व मॉडिफाइड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि दो ओवरलोड ट्रकों को जब्त कर लिया गया।

यह अभियान डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद और एडीसीपी श्री सुमित शुक्ला के पर्यवेक्षण में, एसीपी-1 नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में संचालित किया गया। चेकिंग का फोकस एक निजी यूनिवर्सिटी के आसपास संदिग्ध गतिविधियों और यातायात उल्लंघनों पर रहा।

नोएडा में विशेष चेकिंग अभियान: 6 गाड़ियों पर कार्रवाई, 2 ओवरलोड ट्रक सीज

कार्रवाई का विवरण:

कानून का उल्लंघन करते हुए पाई गई आधा दर्जन गाड़ियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई।

ओवरलोड ट्रकों की सीज़िंग:

क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दो भारी भरकम ट्रकों को जब्त कर पुलिस थाने में खड़ा किया गया।

सख्त निर्देश और सतर्कता:

एसीपी श्री प्रवीण कुमार सिंह ने तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि:

🔸यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए

🔸संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की नियमित गहन जांच हो

🔸पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार क्षेत्र में गश्त करनी होगी

उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता:

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने दोहराया है कि शहरवासियों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल देना उनकी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। ऐसे अभियानों से न केवल अपराधियों में डर पैदा होता है, बल्कि नियमों का पालन करने वालों को सुरक्षा का भरोसा भी मिलता है।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *