Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रामीण विकास को लेकर एक और अहम कदम उठाया गया है। जिले के लुहारली ग्राम पंचायत में आधुनिक सुविधाओं से युक्त उत्सव भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसकी कुल लागत लगभग 1.40 करोड़ रुपये तय की गई है। इस भवन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों को सुगमता से आयोजित करवाना है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना का प्रस्ताव दादरी विधायक तेजपाल नागर द्वारा भेजा गया है। भवन के लिए 3000 वर्ग मीटर जमीन चयनित की गई है, जिसमें से 522 वर्ग मीटर क्षेत्र में पक्के भवन का निर्माण होगा। इस भवन में 100 लोगों की बैठक क्षमता होगी, जिससे यह ग्रामवासियों के छोटे-बड़े समारोहों के लिए आदर्श स्थल बन जाएगा।
सुविधाओं की बात करें तो भवन में –
🔸दिव्यांगजन के लिए विशेष कक्ष
🔸महिला एवं पुरुष शौचालय
🔸रसोईघर की व्यवस्था
भी शामिल रहेगी।
निर्माण कार्य शुरू करने से पहले भूमि चयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। इसमें जिला पंचायत राज अधिकारी (सदस्य सचिव), मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
ग्रामवासियों ने इस योजना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन उनकी सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध होगा।