Greater Noida News/भारतीय टॉक न्यूज़: डूंगरपुर क्षेत्र के रीलखा गांव में शुक्रवार को बारिश के बाद हालात बिगड़ गए, जब गांव का तालाब ओवरफ्लो होकर आसपास के घरों में पानी घुस गया। पानी भरने से ग्रामीणों के घरों में कीचड़, गंदगी और दुर्गंध फैल गई है। ग्रामीण प्रशासनिक लापरवाही से नाराज़ हैं और प्राधिकरण पर तालाब की नियमित सफाई न करने का आरोप लगा रहे हैं।
तालाब की सफाई न होने से बढ़ी मुसीबत
गांव के निवासी रमेश कसाना ने बताया कि मानसून शुरू होने से पहले गांव के तालाब की सफाई नहीं कराई गई। यही कारण है कि लगातार बारिश के चलते तालाब का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर घरों तक पहुंच गया। कई घरों में फर्श तक पानी भर गया, जिससे घरेलू सामान खराब हो गया और बीमारी फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।
प्राधिकरण को कई बार दी गई थी शिकायत
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने यमुना प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ अरुणवीर सिंह को कई बार इस समस्या के बारे में बताया था, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने अधिकारियों को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद पंप सेट लगाकर अस्थाई रूप से पानी निकासी शुरू की गई।
सरकारी योजनाएं सिर्फ कागज़ों में?
गांव में चल रहे तालाब सौंदर्यीकरण अभियान पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि टेंडर तो जारी हो चुके हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि तालाब अब भी कीचड़ से भरा पड़ा है। सरकारी फाइलों में काम शुरू हो चुका है, लेकिन मौके पर कुछ भी नहीं बदला।
ग्रामीणों ने चेताया, नहीं मानी बात तो होगा आंदोलन
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल निकासी का स्थायी समाधान जल्द शुरू नहीं किया गया तो वे यमुना प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों की मांग है कि बारिश से पहले सभी तालाबों की नियमित सफाई और जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था की जाए।