Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा ने एक बार फिर स्वच्छता की दौड़ में पूरे देश को पीछे छोड़ते हुए “सुपर स्वच्छ लीग 2024-25” में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को लेकर शनिवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इस शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम के साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री और जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा प्राधिकरण को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी और कहा, “यह पुरस्कार सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि नोएडा वासियों की सामूहिक जागरूकता, प्रबंधन की प्रतिबद्धता और साफ-सफाई के लिए सतत प्रयासों का जीवंत प्रमाण है।” उन्होंने भरोसा जताया कि नोएडा आने वाले समय में स्वच्छता और स्थायित्व का राष्ट्रीय मॉडल बनकर उभरेगा।
डॉ. लोकेश एम ने कहा कि यह सम्मान नोएडा के लिए केवल एक उपलब्धि नहीं बल्कि एक नई जिम्मेदारी है। प्राधिकरण इस प्रेरणा को और अधिक जनकल्याणकारी कदमों में बदलेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जनभागीदारी और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाया जा रहा है।
नोएडा प्राधिकरण अब इस उपलब्धि को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में स्मार्ट कचरा प्रबंधन, सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग और शून्य कूड़ा नीति को और मजबूत करने की तैयारी में है। इस मिशन में जनसहयोग और प्रशासन की सशक्त भागीदारी भविष्य के स्वच्छ और टिकाऊ शहर का आधार बन रही है।