Delhi NCR News/ भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में योगी ने जेवर एयरपोर्ट, नोएडा की प्रस्तावित फिल्म सिटी और लखनऊ में बनने वाले मेगा टेक्सटाइल पार्क को लेकर पीएम से चर्चा की और इन परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए समय मांगा।
इसके अलावा, अमित शाह और नड्डा के साथ हुई बैठक में संगठनात्मक ढांचे और आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। पार्टी के सूत्रों का मानना है कि जल्द ही यूपी में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है, जिसके बाद मंत्रिमंडल में भी फेरबदल संभव है। यदि अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी होती है, तो पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है।
दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से हुई इन मुलाकातों ने प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर चर्चाओं को हवा दे दी है। खास बात यह भी है कि हाल ही में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मिल चुके हैं। अब सीएम योगी की यह मुलाकात प्रदेश में बड़े फैसलों की ओर इशारा कर रही है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आगामी महीनों में उत्तर प्रदेश में कई अहम निर्णय देखने को मिल सकते हैं, जिनका सीधा असर 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर पड़ेगा।