गोल्ड मेडल विजेता राजेश भाटी का हुआ भव्य सम्मान, कुश्ती संघ अध्यक्ष ने ₹1.51 लाख की राशि भेंट की

Gold medal winner Rajesh Bhati was honoured with a grand ceremony, Wrestling Association President presented him with a sum of ₹1.51 lakh

Partap Singh Nagar
2 Min Read
गोल्ड मेडल विजेता राजेश भाटी का हुआ भव्य सम्मान, कुश्ती संघ अध्यक्ष ने ₹1.51 लाख की राशि भेंट की

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़:  वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 में भारत का परचम लहराने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेश भाटी को उनके स्वर्ण पदक जीतने पर भव्य रूप से सम्मानित किया गया। रविवार को अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान, ग्रेटर नोएडा में आयोजित समारोह में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सतपाल यादव ने राजेश भाटी को ₹1,51,000/- की सम्मान राशि भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम के दौरान सतपाल यादव ने कहा, “यह जीत सिर्फ राजेश भाटी की नहीं, बल्कि पूरे देश और युवाओं की प्रेरणा का स्रोत है।” उन्होंने बताया कि अमेरिका के बर्मिंघम, अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स में राजेश भाटी ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर गौरव बढ़ाया है।

समारोह में दादरी विधायक तेजपाल नागर ने भी अपने संबोधन में कहा, “राजेश भाटी ने न सिर्फ जिले का, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। उनकी यह उपलब्धि आने वाली युवा पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।”

इस खास मौके पर कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, जिनमें पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष परविंदर भाटी, भाजपा उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर, समाजसेवी प्रवीण बैसला, कोच महा सिंह, भारत केसरी कलुआ पहलवान, जोंटी पहलवान और सत्तन पहलवान सहित अन्य लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम में विशेष अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य और यादगार बना दिया , राजेश भाटी की यह ऐतिहासिक जीत और उनका सम्मान समूचे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गया है।

 

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *