जेवर एयरपोर्ट जमीन घोटाले का मास्टरमाइंड : 50,000 रुपये के इनामी रविन्द्र शर्मा गिरफ्तार, 24 करोड़ की ठगी में था फरार

Mastermind of Jewar Airport land scam: Ravindra Sharma, carrying a reward of Rs 50,000, arrested, was absconding in fraud of Rs 24 crore

Partap Singh Nagar
2 Min Read
जेवर एयरपोर्ट जमीन घोटाले का मास्टरमाइंड : 50,000 रुपये के इनामी रविन्द्र शर्मा गिरफ्तार, 24 करोड़ की ठगी में था फरार

Noida News/भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने 50,000 रुपये के इनामी और 24 करोड़ रुपये की ठगी के मास्टरमाइंड रविन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को 20 महीने से पुलिस तलाश रही थी। रविवार को पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी को ग्राम हमीदपुर के पास एक्सप्रेस-वे चढ़ने वाले कट से धर दबोचा।

पुलिस जांच के अनुसार रविन्द्र शर्मा, जो मूल रूप से तुगलपुर हल्दौना, थाना नॉलेज पार्क का निवासी है और वर्तमान में बीटा-2 थाना क्षेत्र के गामा-2 में रह रहा था, ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक सुनियोजित साजिश के तहत लोगों को जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र में फर्जी जमीन दिखाकर करीब 24 करोड़ रुपये की ठगी की। आरोपी ने नकली दस्तावेज तैयार कर पीड़ितों को जाल में फंसाया और जमीन सौदे के नाम पर करोड़ों ऐंठ लिए।

जब पीड़ितों ने जमीन न मिलने पर पैसे लौटाने की मांग की, तो रविन्द्र शर्मा ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा, और थाना सेक्टर-63 में धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया गया।

लगातार 20 महीने की मेहनत, तकनीकी निगरानी और जमीनी खुफिया जानकारी के दम पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी चुनौती से निपट लिया। इस गिरफ्तारी को जिले की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे ना केवल ठगी के शिकार लोगों को राहत मिली है, बल्कि जमीन माफियाओं पर भी एक बड़ा संदेश गया है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *