Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: हर साल सावन के पवित्र महीने में हजारों शिवभक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार, गंगोत्री व अन्य तीर्थ स्थानों से जल लाकर अपने क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान शासन-प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की जाती हैं। इस वर्ष भी सरकार ने ना सिर्फ सड़कों को दुरुस्त कराया है, बल्कि पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित की है।
आस्था का सम्मान: शराब की दुकानों को पूरी तरह किया गया ढक
शिवभक्तों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग ने एक अत्यंत सराहनीय पहल की है। जिले में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली 58 शराब की दुकानों को अब पर्दे से पूरी तरह ढक दिया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि कांवड़ ले जा रहे श्रद्धालुओं को दुकानों का दृश्य न दिखे, जिससे उनकी आस्था को ठेस न पहुंचे।
दुकानों पर पर्दा, संचालन यथावत
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दुकानें पूर्ववत संचालित होती रहेंगी, लेकिन उनके आगे पर्दा लगाए जाने के कारण ये दुकानों के दृश्य बाहर से नजर नहीं आएंगे। यह व्यवस्था शिवरात्रि पर्व तक लगातार बनी रहेगी।
लोगों ने की पहल की सराहना
इस निर्णय को लेकर आम जनता और श्रद्धालुजन काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस तरह की पहलें न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता दर्शाती हैं, बल्कि धार्मिक आयोजनों में सकारात्मक वातावरण भी सुनिश्चित करती हैं।
श्रद्धालुओं के सम्मान में उठाया गया कदम
कांवड़ यात्रा के दौरान इस प्रकार की व्यवस्थित पहलें श्रद्धालुओं के लिए मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सुकून देने वाली होती हैं। यह कदम दिखाता है कि सरकार और विभाग सिर्फ व्यवस्था के लिए नहीं, बल्कि श्रद्धा और आस्था के साथ भी खड़े हैं।