Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के भव्य ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों की 200 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति द्वारा किया गया था, जिसमें शिक्षा, खेल, कला और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवाओं और वरिष्ठों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने तालियों की गूंज के साथ समाज के उभरते सितारों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि प्रो. रामगोपाल यादव ने की शिक्षा की सराहना
समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, “गुर्जर समाज में शिक्षा की लौ जल चुकी है और अब समाज के युवा हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा केवल एक साधन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाली सबसे मजबूत कड़ी है।
इस अवसर पर प्रो. यादव ने स्वर्गीय जतन भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, “जिस व्यक्ति के जाने के बाद भी लोग उन्हें इतनी आत्मीयता से याद कर रहे हैं, वह निश्चित तौर पर समाज का एक अनमोल रत्न था।”
समाज के ‘कोहिनूर’ थे जतन भाटी
सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने स्वर्गीय जतन भाटी को समाज का ‘कोहिनूर’ बताया और कहा कि उनका परिवार हमेशा से समाज सेवा में अग्रणी रहा है। डॉक्टर विकास प्रधान द्वारा उनके कार्यों को आगे बढ़ाना एक सराहनीय प्रयास है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि प्रो. रामगोपाल यादव के शांत, शालीन और विचारशील व्यक्तित्व से कार्यक्रम को गरिमा प्राप्त हुई है। उन्होंने जनसमूह का मार्गदर्शन कर समारोह को विशेष बना दिया।
डॉ. विकास प्रधान ने जताया आभार
समारोह के संयोजक डॉ. विकास प्रधान ने कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव की उपस्थिति ने हमारी समिति और पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि समिति भविष्य में भी इसी तरह से समाज के प्रतिभावान लोगों को प्रोत्साहित करती रहेगी।
कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
समारोह में राजे प्रधान, धीरज नागर, विनय तालान, सुखवीर प्रधान, बाबू प्रधान, नासिर प्रधान, सुबेराम भाटी, ज्ञानी चेयरमैन, ग़ज़ब प्रधान, वेद प्रकाश प्रधान, सुधीर भाटी, सहित कई प्रमुख समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त आयुषी सिंधु तेवतिया, कपिल ननका सैफी, शशि मावी, ब्रजेश भाटी, आलोक नागर, लौकेश भाटी, प्रदीप भाटी, देवेंद्र टाइगर, शुभम चेची, अनिल कसाना, मनीष खारी और नरेंद्र भाटी जैसे युवा चेहरे भी मंच की शोभा बने।