Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा, 27 जुलाई 2025: नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार, चोरी की मोटरसाइकिल और 50,000 रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। घायल बदमाश पर हत्या, लूट और चोरी जैसे गंभीर अपराधों के 28 मामले दर्ज हैं।
क्या है पूरा मामला?
गौतमबुद्धनगर के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई को थाना सेक्टर-24 की पुलिस टीम सेक्टर-11 में वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा।
पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया। हड़बड़ाहट में बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक खंभे से जा टकराई और वह गिर गया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया।
कौन है घायल बदमाश?
घायल बदमाश की पहचान 36 वर्षीय आमिर उर्फ दानिश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गाजियाबाद के शहीद नगर का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली के शाहदरा स्थित पुरानी सीमापुरी में रह रहा था। पुलिस ने उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास
एडीसीपी शुक्ला के अनुसार, आमिर उर्फ दानिश एक कुख्यात अपराधी है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न थानों में 28 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, चोरी, अवैध हथियार रखने, मादक पदार्थ और आबकारी अधिनियम जैसे संगीन मामले शामिल हैं। उसके खिलाफ थाना सेक्टर-24 (गौतमबुद्धनगर), पटपड़गंज (दिल्ली) और गीता कॉलोनी (दिल्ली) में कई मामले दर्ज हैं।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की हैं:
एक अवैध तमंचा (.315 बोर)
एक जिंदा और एक खोखा कारतूस
चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
50,500 रुपये नकद
पुलिस ने घायल बदमाश को न्यायिक हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।