ग्रेटर नोएडा में टायर चोर गैंग से मुठभेड़! गोली लगने से दो बदमाश घायल, चार गिरफ्तार – 20 टायर, हथियार और कैश बरामद

Encounter with tyre thief gang in Greater Noida! Two miscreants injured by bullets, four arrested – 20 tyres, weapons and cash recovered

Bharatiya Talk
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा में टायर चोर गैंग से मुठभेड़! गोली लगने से दो बदमाश घायल, चार गिरफ्तार – 20 टायर, हथियार और कैश बरामद

 

 

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा | 28 जुलाई 2025 , थाना बीटा-2 पुलिस ने सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पहिया वाहनों के टायर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गामा-1 क्षेत्र में गश्त के दौरान शुरू हुई यह कार्रवाई मुठभेड़ तक जा पहुंची, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान एक स्विफ्ट कार संदिग्ध हालत में खड़ी पाई गई, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे जबकि दो अन्य दूसरी कार के पास घूमते नजर आए। पुलिस को देख सभी बदमाश भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने डीपीएस तिराहे के पास भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

1. मनोज पुत्र घनश्याम – मूल निवासी बदायूं, वर्तमान में सूरजपुर

2. अंकित पुत्र प्रेमनारायण – मूल निवासी फिरोजाबाद, वर्तमान में सूरजपुर

3. राहुल पुत्र रामकिशन – शाहजहाँपुर निवासी

4. मनीष पुत्र शिवदान सिंह – आगरा निवासी

बरामदगी:

20 टायर मय रिम

10 अलॉय व्हील

02 जैक

01 टायर लीवर

₹4200 नकद

3 तमंचे, 5 जिंदा कारतूस

1 अवैध चाकू

स्विफ्ट कार (UP32RN7520)

पुलिस के अनुसार, यह एक सक्रिय गिरोह है जो दिन में विभिन्न इलाकों में रैकी करता था और रात में कारों के टायर चोरी कर उन्हें कार की डिग्गी में डालकर फरार हो जाता था। चोरी के टायर जाकिर और हर्ष नामक व्यक्तियों को बेचकर पैसे कमाते थे।

घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है।

 पुलिस का बयान:

“बदमाश बेहद शातिर हैं। कार में टायर, औजार और हथियार भी रखे हुए थे। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।”

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *