Greater Noida News/भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा, 2 अगस्त 2025 – गौतमबुद्धनगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जिले के परिषदीय विद्यालयों की बदहाली पर कड़ा रुख अपनाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर हो चुके स्कूल भवनों के ध्वस्तीकरण और “ऑपरेशन कायाकल्प” के कार्यों में तत्काल तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा के माहौल से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम मेधा रूपम ने अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में मुख्य रूप से जिले के 28 चिन्हित जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया पर चर्चा हुई।
ध्वस्तीकरण में देरी पर डीएम ने जताई नाराजगी
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अवर अभियंता ने बताया कि 28 में से 16 जर्जर विद्यालयों के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है और शेष 12 भवनों का मूल्यांकन 5 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इस पर डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों की नीलामी प्रक्रिया तीन बार पूरी होने के बाद भी ध्वस्तीकरण नहीं हुआ है, उन्हें तत्काल ध्वस्त कराया जाए। उन्होंने शासनादेश का हवाला देते हुए यह जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों, संबंधित प्राधिकरणों (नोएडा, ग्रेटर नोएडा), नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं को सौंप दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी और प्राधिकरण के अधिकारियों को इस कार्य की निगरानी के लिए विशेष रूप से नामित किया गया है।
“ऑपरेशन कायाकल्प” को पूरा करने की हिदायत
“ऑपरेशन कायाकल्प” के तहत परिषदीय विद्यालयों में 19 मूलभूत सुविधाओं जैसे- स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली, स्मार्ट क्लास आदि को विकसित करने की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है। उन्होंने सभी कार्य समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, विद्यालय युग्मन (School Consolidation) के बाद खाली हुए स्कूल भवनों के निरीक्षण और हस्तांतरण की प्रक्रिया को मात्र दो दिनों के भीतर पूरा करने के लिए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) को निर्देशित किया गया है। साथ ही, इन खाली भवनों की मौजूदा स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की गई है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, और संबंधित प्राधिकरणों व विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम मेधा रूपम के कड़े तेवर से यह स्पष्ट है कि जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना और छात्रों को एक सुरक्षित एवं आधुनिक माहौल प्रदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
अगर आपके पास कोई खबर है — चाहे वह हादसा, जनसमस्या, भ्रष्टाचार, या कोई ज़रूरी जानकारी हो — तो आप हमें सीधे इस नंबर 9319044128 पर भेज सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और खबर की पूरी जांच के बाद उसे प्रकाशित किया जाएगा।
Bharatiya Talk न्यूज के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें। Follow the Bharatiya Talk News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vai1Iwd4CrfZ2TLUbe1m