ग्रेटर नोएडा: एडवोकेट एंड डीड राइटर बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, कुलदीप भाटी अध्यक्ष और दिनेश शर्मा सचिव बने

Greater Noida: Oath taking ceremony of Advocate and Deed Writer Bar Association concluded, Kuldeep Bhati became president and Dinesh Sharma became secretary

Partap Singh Nagar
2 Min Read
ग्रेटर नोएडा: एडवोकेट एंड डीड राइटर बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, कुलदीप भाटी अध्यक्ष और दिनेश शर्मा सचिव बने

Greater Noida News/भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा। मंगलवार को एडवोकेट एंड डीड राइटर बार एसोसिएशन, गामा-2, ग्रेटर नोएडा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्ति राजवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी और सचिव अजीत नागर एडवोकेट ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।

 ग्रेटर नोएडा: एडवोकेट एंड डीड राइटर बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, कुलदीप भाटी अध्यक्ष और दिनेश शर्मा सचिव बने

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण रहा। मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति राजवीर सिंह तथा विशिष्ट अतिथियों ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलदीप भाटी और सचिव दिनेश शर्मा सहित पूरी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के उपरांत उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से नई टीम का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इससे पूर्व, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर ए.आई.जी. स्टाम्प तथा रजिस्ट्रार बार सदस्य मुकेश शर्मा, अनिल भाटी, जगदीश भाटी, सुरेंद्र भाटी और रोहतास नागर सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के हितों के लिए पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करेगी।

 ग्रेटर नोएडा: एडवोकेट एंड डीड राइटर बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, कुलदीप भाटी अध्यक्ष और दिनेश शर्मा सचिव बने

 

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *