नोएडा: युवती के नाम से बनाया फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट, मॉर्फ्ड तस्वीरें वायरल कर की पैसों की पेशकश, केस दर्ज

Noida: Fake Instagram account created in the name of a girl, morphed photos made viral and offered money, case registered

Partap Singh Nagar
3 Min Read
नोएडा: युवती के नाम से बनाया फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट, मॉर्फ्ड तस्वीरें वायरल कर की पैसों की पेशकश, केस दर्ज

 

Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: साइबर अपराध का एक चौंकाने वाला मामला नोएडा से सामने आया है, जहाँ एक युवती की पहचान और तस्वीरों का इस्तेमाल कर एक अज्ञात व्यक्ति ने न केवल फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई, बल्कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। पीड़िता की शिकायत पर फेज-1 थाना पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मामला नोएडा सेक्टर-1 का है। यहाँ रहने वाली एक युवती को हाल ही में पता चला कि किसी ने उसके नाम और तस्वीरों का उपयोग करके एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है। जब पीड़िता ने उस अकाउंट पर मैसेज भेजकर आरोपी को ऐसा करने से मना किया, तो आरोपी ने उल्टे उसे ही धमकाना शुरू कर दिया। उसने युवती के सामने मिलने का प्रस्ताव रखा और पैसों के लिए उसकी और तस्वीरें अपलोड करने का अशोभनीय ऑफर भी दिया।

मॉर्फ्ड तस्वीरें भेजकर किया परेशान

जब युवती ने पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी दी, तो कुछ समय के लिए उस फर्जी अकाउंट पर कोई नई गतिविधि नहीं हुई। लेकिन यह शांति अस्थायी साबित हुई। कुछ ही दिनों बाद, आरोपी ने हदें पार करते हुए युवती की तस्वीरों को एडिट (मॉर्फ्ड) कर उसकी सहेलियों और परिचितों को भेजना शुरू कर दिया। इस घटना से पीड़िता को गहरा मानसिक आघात लगा और उसने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया।

पुलिस ने शुरू की तकनीकी जांच

पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए फेज-1 थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट के स्क्रीनशॉट और अन्य साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी की छवि खराब करने के मामलों को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है। साइबर और तकनीकी टीम को आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच के लिए लगा दिया गया है। पुलिस का दावा है कि आईपी एड्रेस और अन्य डिजिटल फुटप्रिंट्स के आधार पर जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *