नोएडा में स्टाम्प व निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक: राजस्व लक्ष्य और जन सुविधाओं पर खास जोर

Review meeting of Stamp and Registration Department in Noida: Special emphasis on revenue target and public facilities

Partap Singh Nagar
2 Min Read
नोएडा में स्टाम्प व निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक: राजस्व लक्ष्य और जन सुविधाओं पर खास जोर

 

Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: 7 अगस्त 2025 — नोएडा के सेक्टर-38 स्थित शक्ति सदन अतिथि गृह में गुरुवार को स्टाम्प एवं निबंधन विभाग की एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महानिरीक्षक निबंधन/आयुक्त स्टाम्प उत्तर प्रदेश, नेहा शर्मा ने की। इस दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी राजस्व लक्ष्यों और जन सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष चर्चा हुई।

बैठक में उप महानिरीक्षक निबंधन अरुण कुमार मिश्र, सहायक महानिरीक्षक निबंधन (प्रथम) अरुण कुमार शर्मा, सहायक महानिरीक्षक निबंधन (द्वितीय) ब्रिजेश कुमार सहित जनपद के सभी उप निबंधक उपस्थित रहे।

नेहा शर्मा ने सभी अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित राजस्व लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यालयों में स्वच्छता बनी रहे, आगंतुकों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था हो और पेयजल जैसी आवश्यक जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निबंधित लेखपत्रों को उसी दिन पक्षकारों को सौंपा जाए, जिससे पारदर्शिता और सेवा की गुणवत्ता बनी रहे।

महानिरीक्षक ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति पर स्टाम्प शुल्क में दी गई 1 प्रतिशत छूट के शासनादेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।

इसके साथ ही कर चोरी की रोकथाम को लेकर भी बैठक में रणनीति बनाई गई। नेहा शर्मा ने निर्देश दिए कि मानक से अधिक मूल्य वाले लेखपत्रों का स्थल निरीक्षण किया जाए और प्रवर्तन कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।

 

सहायक महानिरीक्षक ब्रिजेश कुमार ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लक्ष्य प्राप्ति के लिए मिलकर काम करें और नागरिकों को त्वरित, पारदर्शी व सुलभ सेवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक जनोन्मुखी बनाने के लिए प्यास जारी रहेंगे।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *