Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: आगामी पंचायत चुनावों को लेकर गौतमबुद्ध नगर में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों का निर्धारण पूरा हो गया है। दादरी, बिसरख और जेवर ब्लॉक की 82 ग्राम पंचायतों में वार्डों के परिसीमन पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद शनिवार को अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत जिले में कुल 112 क्षेत्र पंचायत वार्ड और 5 जिला पंचायत वार्ड बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति ने दो अगस्त तक प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई पूरी करने के बाद यह अंतिम सूची जारी की। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर की 82 ग्राम पंचायतों में कुल 37,232 परिवार हैं और क्षेत्र की कुल जनसंख्या 2,27,714 है। इसी जनसंख्या और परिवारों की संख्या के आधार पर वार्डों का पुनर्गठन किया गया है।
पांच जिला पंचायत वार्डों का विस्तृत खाका
जिले को कुल पांच जिला पंचायत वार्डों में बांटा गया है, जिनका समीकरण इस प्रकार है:
🔸जिला पंचायत वार्ड नंबर – 1: इस वार्ड में बिसरख ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 1 से 6, 25, 27, 36 और दादरी ब्लॉक के वार्ड संख्या 1 से 5, 43, 47 को शामिल किया गया है। इस वार्ड की कुल जनसंख्या 53,300 है, जिसमें 8,707 परिवार शामिल हैं।
🔸जिला पंचायत वार्ड नंबर – 2: इसमें बिसरख ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत वार्ड 7 से 24, 25, 26 और दादरी ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत वार्ड 11 व 12 को शामिल किया गया है। इस वार्ड में 42,399 की जनसंख्या और 6,851 परिवार हैं।
🔸 जिला पंचायत वार्ड नंबर – 3: यह वार्ड दादरी ब्लॉक के वार्ड संख्या 3 से 10, 13 से 22, 37 से 42 एवं बिसरख ब्लॉक के वार्ड संख्या 37 और 38 को मिलाकर बनाया गया है। इसकी कुल जनसंख्या 46,759 है, जिसमें 7,455 परिवार निवास करते हैं।
🔸जिला पंचायत वार्ड नंबर – 4: इसमें दादरी के क्षेत्र पंचायत वार्ड 23 से 36 और जेवर ब्लॉक के वार्ड 1 से 7 एवं 28 को शामिल किया गया है। इस वार्ड की कुल जनसंख्या 44,791 और परिवारों की संख्या 7,221 है।
🔸 जिला पंचायत वार्ड नंबर – 5: यह वार्ड पूरी तरह से जेवर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत वार्डों से बना है। इसमें वार्ड संख्या 8 से 27 तक को शामिल किया गया है। इसकी कुल जनसंख्या 40,455 है, जिसमें 6,998 परिवार हैं।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के 11 गांव हटाए गए
परिसीमन प्रक्रिया के तहत यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले 11 गांवों को इस सूची से हटाया गया है। हटाए गए गांवों में मिलक करीमाबाद, अली अहमपुर गढ़ी, चांचली, मोहबलीपुर, मांछीपुर बांगर, मांछीपुर खादर, अलाउदीन नगर उर्फ डूढेरा, रामपुर बांगर, बल्लभनगर उर्फ करोल, करौली खादर और फलैंदा शामिल हैं।