नकली पनीर बनाने वाले 25,000 रुपये के इनामी अपराधी को नोएडा में पकड़ा गया

Criminal with a bounty of Rs 25,000 on his head for making fake paneer nabbed in Noida

Partap Singh Nagar
2 Min Read
नकली पनीर बनाने वाले 25,000 रुपये के इनामी अपराधी को नोएडा में पकड़ा गया

Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: सेक्टर-63 थाना पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी वांछित अपराधी अफसर खाँ को गिरफ्तार किया है। अफसर खाँ पर दिल्ली-एनसीआर में नकली पनीर बनाकर बेचने का गंभीर आरोप है। यह कार्रवाई पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर की।

जी ब्लॉक सर्विस रोड, सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया गया अफसर खाँ, पुत्र गफ्फार खाँ (34 वर्ष), थाना सेक्टर-63 में दर्ज मुकदमे (संख्या 283/25) में फरार चल रहा था। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि अफसर खाँ अपने साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ के सहजपुरा गांव में एक फैक्ट्री में कृत्रिम पनीर बनाता था। इस नकली पनीर को वह असली बताकर दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में बेचता था।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह दुकानदारों को भी सस्ते दामों पर नकली पनीर सप्लाई करता था, जिससे बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का नेटवर्क चल रहा था। अलीगढ़ के सहजपुरा गांव का रहने वाला अफसर खाँ इस पूरे रैकेट का हिस्सा था।

अफसर खाँ की गिरफ्तारी को नकली पनीर के अवैध कारोबार पर एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है। इस गिरफ्तारी से इस तरह के खाद्य पदार्थों में होने वाली धोखाधड़ी पर लगाम लगने की उम्मीद है।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *