नोएडा: कैब में परिवार को बनाया बंधक, फिल्मी अंदाज में चिल्लाकर बचाई जान, सर्विलांस से पकड़ा गया ड्राइवर

Noida: Family held hostage in cab, saved their lives by screaming in filmy style, driver caught through surveillance

Partap Singh Nagar
3 Min Read
नोएडा: कैब में परिवार को बनाया बंधक, फिल्मी अंदाज में चिल्लाकर बचाई जान, सर्विलांस से पकड़ा गया ड्राइवर

Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक कैब ड्राइवर द्वारा एक परिवार को बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना फेस-3 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी पहचान छुपाकर और नाम बदलकर कैब चला रहा था।

क्या है पूरा मामला?

डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्तिमोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 14 अगस्त, 2025 की है। सेक्टर-119 से एक परिवार ने ऑनलाइन ऐप के जरिए एक कैब बुक की थी। नासिम नामक कैब ड्राइवर अपनी वैगनार कार (रजिस्ट्रेशन नंबर- HR38AG7067) लेकर उन्हें लेने पहुंचा। परिवार के कार में बैठते ही उसने अपनी नीयत बदल दी।

नोएडा: कैब में परिवार को बनाया बंधक, फिल्मी अंदाज में चिल्लाकर बचाई जान, सर्विलांस से पकड़ा गया ड्राइवर

आरोप है कि पर्थला गोलचक्कर के पास पहुंचते ही ड्राइवर नासिम ने गाड़ी को तय रास्ते से हटा लिया और तेज रफ्तार से भगाने लगा, जिससे परिवार में दहशत फैल गई। उसने परिवार को एक तरह से बंधक बना लिया था। हालांकि, परिवार ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे। परिवार के इस साहस को देखकर आरोपी घबरा गया और उन्हें टीपीनगर चौराहे पर उतारकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस घटना पर स्वतः संज्ञान लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने 15 अगस्त, 2025 को सहारा कट के पास से अभियुक्त नासिम को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में हुआ पहचान का खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपी की असली पहचान सामने आई। उसका असली नाम नासिम (24 वर्ष) पुत्र शफी मोहम्मद है और वह हरियाणा के पलवल जिले के हसावरी गांव का मूल निवासी है। वर्तमान में वह नोएडा के सर्फाबाद, थाना सेक्टर-113 में रह रहा था। वह ग्राहकों को धोखा देने के लिए अपना नाम “सोनू” बताता था। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और दो आधार कार्ड भी बरामद किए हैं।

इस संबंध में थाना फेस-3 में मुकदमा संख्या 329/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं (281/137(2)/127(2)/319/318(4)/336(2)/339/338) में मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने कहा, “पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस प्रकार की किसी भी घटना पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *