Greater Noida West/ भारतीय टॉक न्यूज़: पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, भक्ति और धूमधाम के साथ मनाया गया। सोसाइटी स्थित शिव मंदिर को इस अवसर पर फूलों, रंग-बिरंगी रोशनियों और सुंदर वस्त्रों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिसने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं में पालने में विराजमान लड्डू गोपाल (ठाकुरजी) को झूला झुलाने के लिए विशेष उत्साह देखा गया। दिन भर भजन-कीर्तन और भक्तिमय संगीत से वातावरण गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘बोले बाबा’ का रंगीन बर्फ से किया गया मनमोहक श्रृंगार रहा, जिसे देखने के लिए लोग विशेष रूप से आकर्षित हुए। इस अवसर पर बच्चों के लिए ‘राधा-कृष्ण स्वरूप नृत्य प्रतियोगिता’ का भी आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चे राधा और कृष्ण के स्वरूप में सजकर जब मंच पर आए तो सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया और अपनी मोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी और सचिव एड. गौरव शर्मा द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कलाकार श्री अतुल ‘तूफानी’ जी और उनकी टीम ने किया।
उत्सव का समापन मध्यरात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्योत्सव के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान का अभिषेक और पूजन किया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद सभी भक्तों को पंचामृत, माखन-मिश्री और अन्य मिष्ठानों का प्रसाद वितरित किया गया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मंदिर ट्रस्ट और सोसाइटी की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी, सचिव एड. गौरव शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र पाल, अतुल ‘तूफानी’ समेत सभी सदस्यों और आयोजकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर रिटायर्ड विंग कमांडर योगराज शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।