Greater Noida News / भारतीय टॉक न्यूज़: जीटी रोड पर बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में जन्माष्टमी के दिन एक और व्यक्ति जानलेवा पतंग के मांझे का शिकार हो गया। धूम मानिकपुर गांव के पास स्कूटी से जा रहे एक डेयरी संचालक की गर्दन पतंग के मांझे से बुरी तरह कट गई। गर्दन को बचाने के प्रयास में उनका हाथ भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गर्दन में 25 और हाथ में चार टांके लगे हैं।
मामला जन्माष्टमी की सुबह का है। अच्छेजा गांव के निवासी और भाजपा नेता हातम सिंह के भतीजे जितेंद्र नागर अपनी दूध डेयरी से स्कूटी पर सवार होकर गांव की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 10:30 बजे जब वह धूम मानिकपुर गांव के पास जीटी रोड पर पहुंचे, तो अचानक कहीं से आया पतंग का मांझा उनकी गर्दन में फंस गया। जब तक वह कुछ समझ पाते, मांझे ने उनकी गर्दन पर गहरा घाव कर दिया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुरुआत में जितेंद्र को अपनी चोट की गंभीरता का अंदाजा नहीं हुआ। उन्होंने किसी तरह मांझे को गले से निकाला, लेकिन इस प्रयास में उनका हाथ भी कट गया। कुछ दूर आगे जाने पर जब गर्दन और हाथ से तेजी से खून बहने लगा, तब उन्होंने अपनी स्कूटी रोकी। उन्हें इस हालत में देख आसपास के लोग और राहगीर इकट्ठा हो गए और तुरंत पास के एक अस्पताल ले गए।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया। उनकी गर्दन में 25 और हाथ में चार टांके लगाने पड़े। डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें बोलने से मना किया है। इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर बादलपुर कोतवाली पुलिस भी सोमवार को जितेंद्र नागर के घर उनका हालचाल जानने और मामले की जानकारी लेने पहुंची।
इस घटना ने एक बार फिर से जानलेवा चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है और वे प्रशासन से ऐसे जानलेवा मांझे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।