Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मॉडर्न रेलवे सिटी कॉलोन में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मायके वालों ने पति पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेठी निवासी कंचन (उम्र लगभग 32 वर्ष) की शादी 14 साल पहले अमेठी के ही रहने वाले प्रमोद तिवारी के साथ हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं, जिनमें एक 12 साल की बेटी और एक महीने का बेटा शामिल है। परिवार पिछले कुछ समय से बादलपुर थाना क्षेत्र की मॉडर्न रेलवे सिटी कॉलोनी में रह रहा था।
रविवार को कंचन का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना के बाद मृतका के परिजनों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे कंचन के भाई राघवेंद्र ने अपनी बहन के पति प्रमोद तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि प्रमोद शादी के बाद से ही दहेज के लिए कंचन को प्रताड़ित करता था और मांग पूरी नहीं होने पर उसने ही हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या लगे।
बादलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के भाई राघवेंद्र की तहरीर के आधार पर पति प्रमोद तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।