Greater Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा। शहर की एक पॉश सोसायटी में घरेलू सहायक बनकर पहले विश्वास जीता और फिर मौका मिलते ही घर में रखे 80 लाख रुपये के सोने के सिक्कों और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया। ग्रेटर नोएडा की थाना सेक्टर-142 पुलिस ने इस सनसनीखेज चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी घरेलू सहायक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए 800 ग्राम सोने के सिक्के, 5.71 लाख रुपये नकद और एक अवैध चाकू बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला?
डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सेक्टर-137 स्थित पैरामाउंट फ्लोरविला सोसायटी के निवासी सतीश सिन्हा ने 17 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने घरेलू सहायक कृष्ण कुमार पांडे उर्फ चुम्मा पर घर से सोने के सिक्के और नकदी चोरी करने का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-142 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुट गईं। जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को शुक्रवार को पता चला कि आरोपी जीएमआईटी पार्क के पास ग्रीन बेल्ट गेट पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को सफलतापूर्वक दबोच लिया।
बरामदगी और आरोपी का आपराधिक तरीका
गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार पांडे (22 वर्ष), जो कि बिहार के भोजपुर जिले के भालुहीपुर गांव का रहने वाला है, की तलाशी लेने पर पुलिस हैरान रह गई। उसके पास से 100-100 ग्राम वजन के आठ आयताकार सोने के सिक्के बरामद हुए, जिनका कुल वजन 800 ग्राम और अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये है। इसके अतिरिक्त, चोरी किए गए 5 लाख 71 हजार 200 रुपये नकद और एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह घरेलू सहायक बनकर लोगों के घरों में काम करने लगता था। जब परिवार को उस पर पूरा भरोसा हो जाता, तो वह मौका देखकर कीमती सामान और नकदी चोरी कर फरार हो जाता था। सतीश सिन्हा के घर भी उसने इसी तरीके को अपनाकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

