Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम देते हुए, मंगलवार को नोएडा में 35 फार्म हाउसों को ध्वस्त कर दिया गया। सिंचाई विभाग, नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सेक्टर-151 के कोंडली बांगर और 155 के बादौली खादर के सामने यमुना के किनारे बने इन फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य यमुना के प्रवाह को अवरोध मुक्त करना था, जिसके परिणामस्वरूप नदी की धारा लगभग 1 किलोमीटर तक साफ हो गई है।

अचानक हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप
मंगलवार सुबह भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कई बुलडोजरों ने फार्म हाउसों को गिराना शुरू किया। इनमें से कई फार्म हाउस कुछ समय पहले ही बनकर तैयार हुए थे और बेहद आलीशान थे। सूत्रों के अनुसार, इन फार्म हाउसों में स्विमिंग पूल, कांच की चमचमाती बालकनी, बड़े-बड़े लॉन और अन्य महंगी सुविधाएँ मौजूद थीं।
कार्रवाई के दौरान फार्म हाउस मालिकों और स्थानीय लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन भारी सुरक्षा बल की तैनाती के चलते उनकी एक न चली और तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी रही। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यमुना के डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का पक्का निर्माण पूरी तरह से अवैध है और इसे हटाया जाना आवश्यक है। सिंचाई विभाग के अनुसार, ये निर्माण नदी के प्राकृतिक बहाव में बाधा उत्पन्न कर रहे थे, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ता है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बनी विशेष समिति
गौरतलब है कि नदियों के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए 20 अगस्त को जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा तीन विशेष समितियों का गठन किया गया है। ये समितियाँ दादरी, सदर और जेवर तहसील स्तर पर बनाई गई हैं, जिनकी अध्यक्षता संबंधित एसडीएम करेंगे। इन समितियों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के महाप्रबंधक, क्षेत्र के एसीपी, सिंचाई विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। अभियान के लिए दिन भी निर्धारित किए गए हैं, जिसके तहत दादरी में मंगलवार, सदर में बुधवार और जेवर में बृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।

हजारों की संख्या में हैं अवैध फार्म हाउस
नोएडा प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2021 में कराए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई थी कि यमुना के डूब क्षेत्र में लगभग एक हजार फार्म हाउस अवैध रूप से बने हुए हैं। अनुमान है कि उसके बाद भी बड़ी संख्या में नए फार्म हाउसों का निर्माण हुआ है। लंबे समय बाद इस स्तर पर कोई बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसने भू-माफिया और अवैध निर्माण करने वालों में खलबली मचा दी है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और डूब क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

