Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़: गौतम बुद्ध नगर में अपराध पर लगाम लगाने के अपने अभियान के तहत, थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद मोबाइल फोन छीनने और चोरी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बीती रात दादरी रोड पर सोम बाजार कट के पास से की गई। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में लूटे गए मोबाइल फोन, अवैध हथियार और नकदी बरामद हुई है।
खुफिया जानकारी पर पुलिस ने बिछाया जाल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से इस गिरोह की गतिविधियों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर, थाना सेक्टर-39 की टीम ने दादरी रोड पर जाल बिछाया। सोम बाजार कट के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्धों को जब रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान उनके कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद हुआ:
5 चोरी/स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन
दो अवैध चाकू
एक .315 बोर का तमंचा
वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल
6,900 रुपये नकद
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों की पहचान उजागर की है:
1. सचिन: पुत्र राजेश कुमार, मूल निवासी ग्राम ढोलपुरा, फिरोजाबाद; वर्तमान पता- ग्राम सदरपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा।
2. शेखर: पुत्र संतोष, मूल निवासी ग्राम छोटुआ, हाथरस; वर्तमान पता- खजूर कॉलोनी, सदरपुर, सेक्टर-45, नोएडा।
3. दशरथ: पुत्र तेजराम, निवासी सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, नोएडा।
राहगीरों को बनाते थे निशाना
पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि वे राह चलते अकेले लोगों को अपना निशाना बनाते थे और मौका देखकर उनका मोबाइल फोन छीनकर या चोरी कर फरार हो जाते थे। इन लूटे हुए मोबाइलों को वे सस्ते दामों में बेचकर मिले पैसों से अपनी जरूरतें पूरी करते थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संपर्कों और चोरी के मोबाइल खरीदने वालों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।