Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन के तत्वावधान में नोएडा के सेक्टर 74 स्थित वेडिंग क्राउन सम्राट हॉल में एक विराट वैश्य महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज में एकता, जागरूकता, राजनीतिक भागीदारी और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चिंतन और चर्चा करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे।
सामाजिक सुधार और एकता पर रहेगा जोर
अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि यह महासम्मेलन शाम 4 बजे आरंभ होगा। उन्होंने इस आयोजन के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैश्य समाज की एकता को सुदृढ़ करना और समाज के लोगों में जागरूकता लाना इस सम्मेलन का प्राथमिक लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त, राजनीति में वैश्य समाज की भागीदारी को कैसे बढ़ाया जाए और महिला सशक्तिकरण को किस प्रकार प्रोत्साहित किया जाए, इन पर भी विशेष सत्र होंगे।
महासम्मेलन में कई अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा, जिनमें प्रमुख हैं:
🔸 वैश्य समाज के युवक-युवतियों के विवाह में हो रही देरी की समस्या का समाधान।
🔸पारिवारिक विवादों को न्यायालय के बाहर ‘पंच परमेश्वर पंचायत’ के माध्यम से निपटाने पर जोर।
🔸व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए ‘वैश्य समाज व्यापारी टास्क फोर्स’ का गठन।
🔸 सभी आयकर भरने वाले वैश्य समाज के लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा सेवाओं की पैरवी।
🔸समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को वैश्य समाज द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में नि:शुल्क या रियायती शिक्षा प्रदान करना।
🔸 विवाहों में प्री-वेडिंग शूट जैसी फिजूलखर्ची पर रोक लगाना।
🔸 मृत्यु के उपरांत तेरहवीं जैसे कार्यक्रमों में होने वाले अनावश्यक दिखावे को बंद करना।
🔸 तलाक के मामलों में वर पक्ष पर लगाए जाने वाले अनुचित आरोपों और संपत्ति में हिस्सेदारी की मांगों पर अंकुश लगाना।
देशभर से जुटेंगे दिग्गज नेता
मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि इस विराट वैश्य महासम्मेलन में देश की जानी-मानी राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक हस्तियां शिरकत करेंगी। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, दर्जा राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, और गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल भी उपस्थित रहेंगी।
इसके अलावा, सांसद अतुल गर्ग, पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल, सांसद रूचि वीरा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा, विधायक अमित अग्रवाल, विधायक श्रीमती मुक्ता राजा, अलीगढ़ के महापौर प्रशांत सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष मयंक गोयल, पूर्व राज्य मंत्री नितिन गुप्ता और भाजपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता समेत देशभर से आए वरिष्ठ वैश्य नेता भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सुधीर पोरवाल, प्रदीप अग्रवाल, महेश बाबू गुप्ता, सत्य नारायण गोयल, अमित पोरवाल, बलराज गोयल, अरविंद गुप्ता, संदीप गर्ग, सचिन गुप्ता और नवीन गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।