मंझावली पुल एप्रोच रोड का निर्माण एक महीने में होगा शुरू, ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद अब सिर्फ 10 मिनट दूर

Construction of Manjhawali bridge approach road will start in a month, Faridabad is now only 10 minutes away from Greater Noida

Partap Singh Nagar
4 Min Read
मंझावली पुल एप्रोच रोड का निर्माण एक महीने में होगा शुरू, ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद अब सिर्फ 10 मिनट दूर

 

Greater Noida News/भारतीय टॉक न्यूज़:दिल्ली-एनसीआर के दो प्रमुख शहरों, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच कनेक्टिविटी को नई उड़ान देने वाली बहुप्रतिक्षित मंझावली पुल की एप्रोच रोड का निर्माण कार्य लगभग एक महीने में शुरू होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूरा होने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर मात्र 10 मिनट रह जाएगा, जिससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।

दो चरणों में होगा निर्माण, भूमि अधिग्रहण का काम भी तेज

उत्तर प्रदेश की सीमा में बनने वाली इस 4.9 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, बारिश का मौसम समाप्त होते ही, लगभग एक महीने के भीतर, टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

पहला चरण: शुरुआती चरण में, मौजूदा 3.2 किलोमीटर लंबी दो-लेन सड़क को चार लेन में चौड़ा करने का काम किया जाएगा।

दूसरा चरण: इसके साथ ही, 1.7 किलोमीटर की नई चार-लेन सड़क के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। यह नई सड़क ग्रेटर नोएडा के जगनपुर-अफजलपुर, अट्टा गुजरान और मुरसदपुर गांवों से होकर गुजरेगी।

भूमि अधिग्रहण 50% से अधिक पूरा

1.7 किलोमीटर की नई सड़क के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तीन गांवों की कुल 68,000 वर्गमीटर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में लगभग 40 किसान शामिल हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत से अधिक किसानों से भूमि की खरीद सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। शेष भूमि के अधिग्रहण का कार्य भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

परियोजना की लागत और लक्ष्य

यह पूरी 4.9 किलोमीटर की चार-लेन सड़क गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के पास ईकोटेक-1 में यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से शुरू होकर फरीदाबाद के मंझावली पुल से जुड़ेगी। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 65.50 करोड़ रुपये है। निर्माण के दौरान आने वाली बाधाओं, जैसे कि बिजली के खंभों को हटाना, को भी दूर किया जाएगा ताकि काम निर्बाध रूप से चल सके।

लोक निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता, कंचन वर्मा ने बताया, “टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर अवार्ड होने के लगभग एक महीने बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हमारा लक्ष्य इस महत्वपूर्ण एप्रोच रोड को लगभग एक वर्ष के भीतर बनाकर तैयार करना है।”

स्थानीय निवासियों को मिलेगी बड़ी राहत

इस एप्रोच रोड के बन जाने से ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 से हरियाणा के मंझावली तक का सफर केवल 10 मिनट का रह जाएगा। जेवर, रबूपुरा, दनकौर और बिलासपुर जैसे क्षेत्रों के निवासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात होगी, क्योंकि उनकी बड़ी संख्या में रिश्तेदारियां हरियाणा के गांवों में हैं। वर्तमान में उन्हें लंबा और घुमावदार रास्ता तय करना पड़ता है। यह सड़क न केवल समय बचाएगी बल्कि व्यापार और सामाजिक संबंधों को भी मजबूती प्रदान करेगी। हरियाणा की तरफ से पुल और 600 मीटर एप्रोच रोड का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है, अब उत्तर प्रदेश में काम शुरू होने का इंतजार है।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *