Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़ नोएडा: गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बदमाश ने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और गाजियाबाद से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 29.08.2025 को थाना सेक्टर-126 की पुलिस टीम पुस्ता रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन मोटरसाइकिल सवार ने रुकने के बजाय बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा।
पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया।
घायल बदमाश की पहचान 37 वर्षीय रवि रंजन कुमार उर्फ बहादुर बादशाह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है और वर्तमान में नोएडा के गेझा गांव में रह रहा था। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक .315 बोर का अवैध देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल (रजि. नं. यूपी 14 सीसी 8464) बरामद की है। जांच में पता चला है कि यह मोटरसाइकिल गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी और इस संबंध में वहां मुकदमा भी दर्ज है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि उसके अन्य अपराधों का खुलासा हो सके।

