ग्रेटर नोएडा में ‘बाबा का बुलडोजर’ चलाः सुनपुरा गांव में अवैध निर्माण ध्वस्त, 124 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त

Bharatiya Talk
3 Min Read
Bharatiyatalknews | CEO Ravi kumar

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने अवैध कब्जे और अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को प्राधिकरण ने अधिसूचित गांव सुनपुरा में लगभग 62 हजार वर्ग मीटर की कीमती जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया।

 

 

सुनपुरा गाँव में अवैध कालोनियां बसायी जा रही थी

प्राधिकरण अधिकारियो के मुताबिक़ ,जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 124 करोड़ रुपये है कॉलोनाइजर इस ज़मीन पर अवैध कॉलोनी विकसित करना की कोशिश कर रहे थे ।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार सुबह वर्क सर्किल दो के प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा व राजकुमार तथा सहायक प्रबंधक राजीव कुमार ने फील्ड स्टाफ, क्षेत्रीय थाना पुलिस, पीएसी, प्राधिकरण की पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई लगभग 3 घंटे चली। छह जेसीबी और दो डंपर भी इसका इलाज के लिए लगाए गए थे। सुनपुरा की खसरा संख्या-413, 419, 421, 430, 432, 433, 434, 437, 439, 444 और 455 की 62 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।

जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वरिष्ठ को आगाह किया है परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!