Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: फरीदाबाद/ग्रेटर नोएडा: यमुना नदी की बाढ़ के पानी में नहाने गए 17 वर्षीय किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है, जब किशोर अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था। एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने करीब 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार शाम को शव बरामद किया। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार और पूरे गांव में मातम का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, रबूपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव का रहने वाला 17 वर्षीय फरीद 12वीं कक्षा का छात्र था। शनिवार शाम को वह अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के पास बह रही यमुना नदी के बाढ़ के पानी में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी की तरफ चला गया। देखते ही देखते वह पानी के तेज बहाव में ओझल हो गया।

उसके साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर फरीद को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।
एनडीआरएफ ने 24 घंटे चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही रबूपुरा थाने की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। शनिवार शाम से ही गोताखोरों और बचाव दल ने फरीद की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। पूरी रात और अगले दिनभर की तलाश के बाद रविवार शाम करीब 5:30 बजे टीम ने फरीद के शव को नदी से बरामद किया।
शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

