डाक विभाग में मात्र 569 रुपये में 10 लाख का दुर्घटना बीमा , पूरी ख़बर पढ़े !

Bharatiya Talk
3 Min Read
डाक विभाग में मात्र 569 रुपये में 10 लाख का दुर्घटना बीमा

 

Greater Noida : महंगे प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक विशेष दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है, जिसमें वर्ष में महज 549 और 749 रुपए के प्रीमियम के साथ लाभार्थी का क्रमशः 10 और 15 लाख रुपए का बीमा होगा। एक साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा। इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है।

डाक विभाग में मात्र 569 रुपये में 10 लाख का दुर्घटना बीमा , पूरी ख़बर पढ़े !
डाक विभाग में जनरल कृष्ण कुमार यादव

 

डाक विभाग का भारतीय डाक भुगतान बैंक उन लोगों के लिए विशेष दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है जो महंगे प्रीमियम पर बीमा नहीं करा सकते हैं। इसमें लाभार्थी को 549 रुपये और 749 रुपये के वार्षिक प्रीमियम के साथ 10 और 15 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा। बीमा को वर्ष के अंत में नवीनीकृत करना होगा। इस अवधि के दौरान, लाभार्थी के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता होना अनिवार्य है। उपरोक्त जानकारी वाराणसी क्षेत्र से है। यह पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दिया।

उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट के बीच एक समझौते के तहत 18 से 65 वर्ष की आयु के लोगों को यह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। इसके तहत, दोनों प्रकार के बीमा कवर आकस्मिक मृत्यु, स्थायी या आंशिक कुल विकलांगता, विच्छेदन या पक्षाघात के मामले में 10 और 15 लाख रुपये का कवर प्रदान करेंगे। इसके अलावा, इस बीमा के तहत आपको एक लाख रुपये तक का दावा मिलेगा। आईपीडी के लिए 60 हजार और रुपये तक। दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होने के दौरान ओपीडी उपचार के लिए 30 हजार।

इस बीमा में डॉक्टर पोषण संबंधी सलाह और मानसिक स्वास्थ्य के लिए 4 परामर्श की सुविधा होगी। दोनों प्रीमियम बीमा में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा, रुपये तक का खर्च। दो बच्चों की शिक्षा के लिए 1 लाख रुपये। 10 दिनों के लिए प्रति दिन 1,000 रुपये अस्पताल का खर्च। दूसरे शहर में रहने वाले परिवार को परिवहन खर्च के लिए 25,000 रुपये और मृत्यु के मामले में, अंतिम संस्कार के लिए 5,000 रुपये तक का खर्च दिया जाएगा। पीडीडीयू नगर के सहायक डाक अधीक्षक श्रीकांत पाल ने कहा कि लोग इस दुर्घटना बीमा सुविधा के लिए पंजीकरण कराने के लिए अपने क्षेत्र के डाकिये या निकटतम डाकघर से संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!