बादलपुर पुलिस का एक्शन: सुप्रीम पाइप्स के नाम पर बिक रहा था नकली माल, दुकानदार गिरफ्तार

Action by Badalpur Police: Fake goods were being sold in the name of Supreme Pipes, Badalpur Police arrested the shopkeeper

Bharatiya Talk
2 Min Read
बादलपुर पुलिस का एक्शन: सुप्रीम पाइप्स के नाम पर बिक रहा था नकली माल, बादलपुर पुलिस ने दुकानदार गिरफ्तार

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: थाना बादलपुर पुलिस ने एक प्रतिष्ठित कंपनी ‘सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ के नाम पर नकली प्लास्टिक पाइप बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की दुकान से भारी मात्रा में नकली पाइप बरामद किए गए हैं। कंपनी के एक अधिकृत अधिकारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से अधिकृत, पंजाब निवासी मनीष जिंदल पुत्र सुरेंद्र जिंदल ने बुधवार देर रात शिकायत दर्ज कराई। मनीष जिंदल ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी ने उन्हें बाजार में ‘सुप्रीम’ ब्रांड के नाम से या उससे मिलते-जुलते नकली मार्का लगाकर उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है।

बादलपुर पुलिस का एक्शन: सुप्रीम पाइप्स के नाम पर बिक रहा था नकली माल, बादलपुर पुलिस ने दुकानदार गिरफ्तार

 

अपनी जांच के दौरान 10 सितंबर को जब वे छपरौला नेशनल हाईवे पर स्थित बाजार का सर्वे कर रहे थे, तो उन्हें “शर्मा पेंट हार्डवेयर एंड सैनिटरी स्टोर” नामक एक दुकान पर संदेह हुआ। जांच में पता चला कि दुकान के मालिक, प्रवेश शर्मा, ‘सुप्रीम’ के नाम से नकली सीपीवीसी (CPVC) पाइपों की बिक्री और आपूर्ति कर रहे थे, जिससे कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँच रहा था।

शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और उक्त दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, दुकान से भारी मात्रा में सुप्रीम कंपनी के नकली पाइप और अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने सभी नकली माल को जब्त कर लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी प्रवेश शर्मा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह नकली माल कहाँ तैयार किया जा रहा था।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *