ग्रेटर नोएडा: 13वीं मंजिल से बेटे संग कूदी माँ, दोनों की दर्दनाक मौत; सुसाइड नोट में लिखी यह बात

Greater Noida: Mother jumped from the 13th floor with her son, both died a painful death; wrote this in the suicide note

Partap Singh Nagar
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा: 13वीं मंजिल से बेटे संग कूदी माँ, दोनों की दर्दनाक मौत; सुसाइड नोट में लिखी यह बात

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एस सिटी सोसाइटी (Ace City Society) में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ एक माँ ने अपने 12 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटे के साथ 13वीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला ने अपनी और बेटे की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस उपायुक्त जोन-2, शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एस सिटी सोसाइटी में चार्टर्ड अकाउंटेंट दर्पण चावला अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका 12 वर्षीय बेटा दक्ष चावला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था, जिसके चलते उसकी माँ साक्षी चावला (38 वर्ष) काफी परेशान रहती थीं।

शनिवार को दक्ष अचानक अपने फ्लैट की बालकनी की ओर भागा और नीचे कूद गया। उसे बचाने के लिए पीछे दौड़ी माँ साक्षी ने भी उसके पीछे ही 13वीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस दर्दनाक हादसे में माँ और बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त दर्पण चावला घर के दूसरे कमरे में मौजूद थे।

डायरी में मिला सुसाइड नोट

पुलिस को जांच के दौरान साक्षी चावला की एक डायरी मिली, जिसमें उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा था। नोट में उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि उनकी और उनके बेटे की मौत का कोई अन्य जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने इस कदम के लिए खुद को ही दोषी बताया है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला बेटे की मानसिक स्थिति से उपजे अवसाद का लग रहा है, जिसके कारण महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला के मायके वालों को भी घटना की सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि यदि परिवार की ओर से कोई शिकायत मिलती है, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *