Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: सूरजपुर, नोएडा: थाना सूरजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गाड़ी का शीशा तोड़कर 6 लाख रुपये और एक लैपटॉप चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई पूरी नकदी भी बरामद कर ली गई है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक पीड़ित व्यक्ति ने 11 सितम्बर को थाना सूरजपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी तहरीर में उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनकी कार से 6 लाख रुपये नकद और एक लैपटॉप चोरी कर लिया है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने चोरों का सामना कर अपना सामान वापस मांगा, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बिछाया जाल, कोर्ट के पास से दबोचे गए आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सूरजपुर पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया। लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया। महज 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, 12 सितम्बर को पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को कोर्ट के पास सर्विस रोड से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:
🔸साहिल नागर (उम्र 25 वर्ष), पुत्र ब्रह्मपाल नागर, निवासी ग्राम इमलिया, थाना इकोटेक प्रथम, जो वर्तमान में कस्बा सूरजपुर में रह रहा था।
🔸रोहन शर्मा (उम्र 23 वर्ष), पुत्र संजीव शर्मा, निवासी ग्राम जैतपुर, थाना सूरजपुर।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए पूरे 6 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अब लैपटॉप की बरामदगी और उनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। इस त्वरित कार्रवाई और शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की सराहना की है।