Noida News: गौशाला, स्कूल से लेकर अस्पताल तक एक्शन में दिखे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, दिए अहम निर्देश

Noida News: Deputy CM Brijesh Pathak seen in action from cowshed, school to hospital, gave important instructions

Bharatiya Talk
3 Min Read
Noida News: गौशाला, स्कूल से लेकर अस्पताल तक एक्शन में दिखे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, दिए अहम निर्देश

Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) :  नोएडा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जहाँ एक ओर गौशाला में गोवंश की देखभाल को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा देने पर जोर दिया। इसके बाद उन्होंने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में नई चिकित्सा सुविधाओं का भी उद्घाटन किया।

गौशाला में दिए वैज्ञानिक उपयोग के निर्देश

 Noida News: गौशाला, स्कूल से लेकर अस्पताल तक एक्शन में दिखे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, दिए अहम निर्देश

सबसे पहले, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सेक्टर-14ए स्थित श्री कृष्णा मां जलपा भवानी गौशाला पहुंचे। यहाँ उन्होंने गोवंश के लिए हरे चारे, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोवंश को समय पर पर्याप्त मात्रा में ताजा चारा और पानी उपलब्ध कराया जाए तथा उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि व्यवस्थाओं का समय-समय पर भौतिक सत्यापन किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई हो। इसके अलावा, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और गौशाला को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोबर का वैज्ञानिक उपयोग कर कम्पोस्ट खाद तैयार करने के भी निर्देश दिए।

स्कूल में बच्चों से संवाद और रोजगारपरक शिक्षा पर जोर

गौशाला के बाद, श्री पाठक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, गढ़ी शाहदरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने classrooms, कंप्यूटर लैब, डिजिटल क्लास और अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उपमुख्यमंत्री ने सीधे बच्चों से संवाद स्थापित कर मिड-डे मील, ड्रेस, किताबों और शिक्षण व्यवस्था पर उनका फीडबैक लिया, जो संतोषजनक पाया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा दी जाए और उनके सर्वांगीण विकास के लिए स्वच्छ वातावरण तथा समय पर पठन-पाठन की गतिविधियां सुनिश्चित की जाएं।

जिम्स में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

 Noida News: गौशाला, स्कूल से लेकर अस्पताल तक एक्शन में दिखे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, दिए अहम निर्देश

अपने दौरे के अंतिम चरण में, उपमुख्यमंत्री राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) ब्लॉक का निरीक्षण किया और मरीजों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से एक नई सीटी स्कैन मशीन एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन कर सेवाओं का शुभारंभ किया।

इस पूरे दौरे के दौरान उनके साथ सांसद डॉ. महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *