गौतम बुद्ध नगर में 9 इंस्पेक्टर और 2 सब इंस्पेक्टरों का फेर बदल किया गया

Bharatiya Talk
2 Min Read
9 inspectors and 2 sub inspectors were shuffled in Gautam Buddha Nagar.

नोएडा न्यूज़ः इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी में बड़ा बदलाव आया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार दोपहर को 7 पुलिस थाना प्रभारियों का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने तीनों जोनों के कई पुलिस थाना प्रभारियों को बदल दिया है (Noida, Central Noida and Greater Noida).

9 inspectors and 2 sub inspectors were reshuffled in Gautam Buddha Nagar.
9 inspectors and 2 sub inspectors were shuffled in Gautam Buddha Nagar.

 

इन सभी थाना प्रभारियों को नई जिम्मेदारियां मिलीं कासना पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्युत गोयल को थाना बीटा-2 की जिम्मेदारी दी गई है। इस बीच, बेटा-2 पुलिस स्टेशन से पुलिस लाइंस गए इंस्पेक्टर मुनेंद्र सिंह को दनकौर पुलिस स्टेशन का नया प्रभारी बनाया गया है। दनकौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार को जेवर कोटवाली की जिम्मेदारी दी गई है।

थाना 113 के एस. एच. ओ. ने डायल-112 प्रभारी बदले इंस्पेक्टर अमित खारी को जरचा पुलिस स्टेशन का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। आईजीआरएस प्रकोष्ठ प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार को कासना पुलिस स्टेशन का प्रभार दिया गया है। शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा को थाना सेक्टर-113 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना सेक्टर-142 में तैनात एसएसआई राजकुमार को थाना फेज-3 का प्रमुख बनाया गया है।

4 थाना प्रभारियों को पुलिस लाइन भेजा गया है।

इस बीच, पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार, थाना फेज-3 के प्रभारी विजय कुमार और थाना सेक्टर-113 के प्रभारी सर्वेश कुमार को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इसके अलावा जरचा पुलिस स्टेशन के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।

Spread the love
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!