Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ : कोतवाली क्षेत्र के दुरयाई गांव के पास बेखौफ बदमाशों ने तमंचे के बल पर दो युवकों से स्कूटी, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान लूट लिया। पीड़ितों के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश फरार हो गए। हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस ने इस संगीन लूट की घटना को चोरी की धाराओं में दर्ज किया है।
गाजियाबाद के प्रताप विहार के रहने वाले साहिल ध्यानी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह 7 सितंबर को वेव सिटी में रहने वाले अपने दोस्त विकास त्रिपाठी से मिलने गए थे। शाम को जब वह विकास के साथ स्कूटी से गाजियाबाद लौट रहे थे, तभी दुरयाई गांव के पास एक बाइक और स्कूटी पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
साहिल के अनुसार, बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया, जिसमें मोबाइल, लैपटॉप, सोने की चेन, अंगूठी और घड़ी रखी हुई थी। बदमाश उनकी स्कूटी भी लूटकर ले गए।
घटना के बाद पीड़ितों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर उन्हें भेज दिया। हालांकि, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब एफआईआर की कॉपी मिली तो पता चला कि पुलिस ने लूट की इस वारदात को चोरी की धाराओं में दर्ज किया है।
इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने में तीन बदमाश शामिल थे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि लूटी गई स्कूटी को दादरी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन लूट की घटना को चोरी में दर्ज किए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।