Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में गुरुवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो शातिर बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। हालांकि, महिला के शोर मचाने और आसपास के लोगों की बहादुरी के चलते दोनों लुटेरों को मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 7 मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
क्या है पूरा मामला?
घटना गुरुवार शाम सेक्टर-11 के पी-ब्लॉक मार्केट के पीछे की है। एक महिला बाजार से अपने घर की ओर जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनके गले से चेन लूटने की कोशिश की। महिला ने तुरंत हिम्मत दिखाते हुए शोर मचा दिया। उनकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े।
जनता की सूझबूझ से पकड़े गए बदमाश
लोगों को अपनी ओर आता देख बदमाश घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन, स्थानीय नागरिकों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-24 पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
दिल्ली के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी संजय उर्फ बाबा (25 वर्ष) और आशु उर्फ डेढ़ा (27 वर्ष) के रूप में हुई है। संजय ईस्ट विनोद नगर का और आशु दल्लूपुरा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों शातिर अपराधी हैं और पहले भी इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
लूट का सामान और चोरी की बाइक बरामद
आरोपियों से की गई सख्ती से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट के 07 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई एक चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल (DL 7 SBW 2065) बरामद की है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गिरोह और किन-किन वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।