आने वाले त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी कर रही है। यूपी की ताजा खबरें यहां पढ़ें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर गुरुवार शाम को अपने आधिकारिक आवास पर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार भी बकरीद पर कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सड़क पर किसी भी तरह से नमाज न पढ़ी
Up News : मुख्यमंत्री योगी ने लगभग तीन माह बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की आनलाइन समीक्षा बैठक में कहा कि 16 जून को गंगा दशहरा, 17 जून को बकरीद, 18 जून को ज्येष्ठ माह के मंगल और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन है। जुलाई में मोहर्रम व कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र कार्यक्रम होने हैं। यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। शासन व प्रशासन 24 घंटे सतर्क व सक्रिय रहने की आवश्यकता है। 15 से 22 जून तक सभी जिलों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। गंगा दशहरा के दृष्टिगत गंगा के घाटों की साफ-सफाई का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही भ्रष्टाचार की शिकायत पर बेहद कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने साफ कहा कि कोई किसी भी स्तर का हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले पर्वों को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं व प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ निरंतर संवाद बनाएं। शांति समिति की बैठकें करें। बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान पूर्व से ही चिह्नित करें और तय स्थल पर ही कुर्बानी हो । कहीं सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए। अधिकारियों से कहा कि सभी की आस्था का सम्मान करें पर कहीं किसी नई परंपरा को प्रोत्साहन न दें।
मुख्यमंत्री ने ये भी दिए निर्देश
• सड़कों पर अतिक्रमण न हो । यातायात व परिवहन विभाग यह सुनिश्चित कराए कि कहीं अवैध वसूली न हो।
• शहरों में पार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। स्थानीय प्रशासन अवैध टैक्सी स्टैंड की समस्या का स्थायी समाधान करे। ● जिलों से आ रहीं शिकायतों / आवेदनों की समीक्षा की जा रही है। जिस क्षेत्र से अधिक शिकायतें मिलेंगी, उसके अनुरूप अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। कौन अधिकारी किस दिन जनसुनवाई करेगा, इसकी सूचना पहले से दी जाए। • हमारी कार्रवाई माफिया के खिलाफ है, गरीब के खिलाफ नहीं। हर गरीब, शोषित, पीड़ित और वंचित के हितों की रक्षा, हमारी जिम्मेदारी है। भूमाफिया समेत हर अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
● किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायत पर कठोर कार्रवाई होगी।
• हर जिले की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के नए माध्यम सृजित करें। • सरकारी परियोजनाओं / निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच हो। अधिकारी जनप्रतिनिधियों को साथ ले जाएं और उनका मार्गदर्शन लें।
● योग दिवस के कार्यक्रम से सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सरकारी बोर्ड के अध्यक्ष / पदाधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, योग संस्थानों, एनसीसी कैडेट, स्काउड एंड गाइड और एनएसएस स्वयंसेवकों को अनिवार्य रूप जोड़ा जाए।
• 15 जून से 21 जून तक ‘योग सप्ताह’ मनाया जाए।
• अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लें।
● निराश्रित गोआश्रय स्थलों की व्यवस्था सुधार में डीएम खुद रुचि लें।
बकरीद में सड़क पर न पढ़ी जाए नमाज तय स्थल पर ही हो कुर्बानी: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज pic.twitter.com/dMqpcaGkTB
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 14, 2024